रिपोर्ट : सर्वेश मिश्रा
विकास खण्ड के जमुरावा गांव में हुए प्रधानी के उप चुनाव में गुरुवार को वोटिंग की गिनती की गई जिसमें अनुराग कुमार चौधरी ने कुल मत 921 वोट पाकर दूसरे स्थान पर र हे विशेषण को 342 वोटो से हरा दिया,वही तीसरे स्थान पर रहे मुन्नी लाल को 303 मत मिलेआपको बता दे कि मंगलवार को जमुरावा गांव में प्रधानी का उपचुनाव करवाया गया था जिसको लेकर गुरुवार को ब्लॉक सभागार में सुबह से गिनती वोटिंग की शुरू हुई जिसमें अनुराग कुमार ने कुल 921 वोट पाकर पीछे चल रहे विशेषण को 342 वोटो से हराकर प्रधानी का चुनाव जीत लिया पूर्व हुए चुनाव के समय अधिकृत तय उम्र सीमा पूर्ण न होने पर जमुरावां ग्राम प्रधान रोशन लाल को एसडीएम न्यायालय द्वारा प्रधान पद से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद उपचुनाव की नामांकन आदि प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात मंगलवार को प्रधान पद के लिए गहमागहमी के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान हुआ। ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए अनुराग कुमार, कमलेश कुमार, छेदीलाल, नीलम, मुन्नीलाल विशेषर सुमन देवी हौशिला प्रसाद मैदान में थे, कुल 3329 वोटों में से 1950 पड़े थे। मतदान के बाद आठों प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में कैद हो गया था। तथा भाग्य किसका साथ देता है, ये आठ अगस्त को तय हो गया वहीं मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रशासन की कड़े पहरेदारी की वजह से कोई भी समास्या उत्पन्न नहीं हुई तथा एसडीएम राजित राम गुप्ता सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल डटे रहे वहीं तथा कोतवाल बालेंदु गौतम सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।