News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अलीगढ़ : मैडिकल कैम्प लगा नेत्र/देह दान के प्रति किया जागरूक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

देह दान कर्त्तव्य संस्था के सहयोग से जे एन मैडिकल कॉलेज के एनाटौमी/कम्युनिटी मेडिसन विभागों ने बरौला बाई पास स्थित सियाराम वृद्धाश्रम में सौहार्दपूर्ण वातावरण सहित सफलतापूर्वक डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में अनेक चिकित्सकों ने कैम्प लगा रोगियों का संतोषजनक निरीक्षण कर औषधियों बाँटी। इस के साथ ही लोगों को नेत्र/देह दान के बारे में जागरूक कर विस्तृत जानकारियां दीं। विदित हो यहाँ से पार्थिव शरीर लेते समय एनाटौमी टीम ने निर्णय लिया कि विभाग एक कैम्प लगाएगा। इस अवसर पर प्रोफेसर फजरुल रहमान (चेयरमैन)ने कहा कि शरीर दान हेतु कोई भी मजहब आड़े नहीं आता। प्रोफेसर फराह गौस (चेयर पर्सन ने कहा कि हम लोगों को नेत्रदान हेतु भी संकल्पित होना चाहिए। हमारे दोनों विभाग यहां निराश्रित लोगों को देखा व निशुल्क औषधि वितरण की। सचिव डॉ जयंत शर्मा ने मैडिकल के दोनों विभागों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद कह धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आगे इस प्रकार के प्रयास होते रहें जिससे असहाय लोगों को स्वस्थ जीवन मिलता रहेगा। डॉ गौड़ ने कहा कि वृद्धाश्रम से अनेकों नेत्र/देह दान विभिन्न कालेज में होता रहा है। य़ह पहला अवसर है कि मैडिकल कॉलेज की टीम का पूर्ण सहयोग मिला है। संरक्षक सत्य देव शर्मा ने कहा कि कि देह दान कर्त्तव्य संस्था के पदाधिकारी/सदस्य पहले से ही सहयोगी बनते आ रहे है। मैं शुक्रिया अदा करता हूँ।

डॉ जावेद जिनका इस सफल अभियान में विशेष योगदान रहा, ने कहा कि वाकई ऐसे स्थानों पर कैम्प लगाने का मक़सद पूरा होता है। डॉ नीमा उस्मान, डॉ उजमा, डा इमरान, डा दिव्या वार्ष्णेय, डॉ मुन्तजिर, डॉ शुभम,डॉ नीशू मलिक, डॉ सिमरन, डॉ असलम, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, अजय राणा, कैलाश राठौड़ आदि सहयोगी बने। लगभग 60 रोगियों का निरीक्षण कर निशुल्क औषधि वितरण की गई।

Related posts

रायबरेली : मानक विहीन नर्सिंग होम ने आज फिर ली एक गर्भवती महिला की जान

News Desk

बाबू वीर कुंवर सिंह मेमोरियल क्लब करगली बाज़ार में हुआ होली मिलन समारोह

Manisha Kumari

मतदाता जागरूकता को लेकर नप द्वारा निकला गया कैडल मार्च

Manisha Kumari

Leave a Comment