रायबरेली में नाग पंचमी के साथ-साथ गुड़िया का भी पर्व रायबरेली की सड़कों पर मेले के साथ दिखाई पड़ा बीच सड़क भाइयों ने लाठी से पीटी गुड़िया।
नाग पंचमी पर नाग पूजा के साथ-साथ गुड़िया का त्योहार भी उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुड़िया के पर्व पर कन्याएं कपड़े की छोटी-छोटी गुड़िया बनाकर चौराहों और खुले मैदान में डालती हैं। इसके बाद उनके भाई डंडों से उन गुड़ियों की खूब पिटाई करते हैं। जिसका समापन गांव के किसी तालाब पर होता है। वहीं, शादीशुदा बहनों की ससुराल में इस अवसर पर कुछ उपहार, खाद्यान्न व मिष्ठान भेजने की भी परंपरा है।
गुड़िया का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कहीं-कहीं तो दंगल का आयोजन भी किया जाता है। गांव के बाल पहलवान कुश्ती करते हैं, जीतने वाले को इनाम दिया जाता है इतना ही नहीं इस त्योहार को मनाने के लिए सावन के झूले भी आज के दिन गांव में पेड़ में डाले जाते हैं और लोग इसका लुत्फ उठाने आते हैं। यह परंपरा की झलक ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिलती है।