रायबरेली में ग्राम पूर्व प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर समाजसेवी युवक को ग्राम प्रधान व उसके गुर्गों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता ने डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।आपको बता दे कि आज दिनांक 9 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 9:00 रायबरेली जनपद के लालगंज तहसील ब्लाक खीरों गांव के नुनैरा ग्राम पंचायत के रहने वाले समाजसेवी अंजनी कुमार नाम के युवक ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लगभग 4 वर्षों से पूर्व प्रधान के द्वारा ग्राम सभा में जो विकास कार्य हुए थे उसकी जांच करने के लिए लगातार जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। समाजसेवी अंजनी कुमार ने बताया कि ग्राम सभा में हुए भ्रष्टाचार के बारे में किए गए कार्यों की पोल खोलते हुए लाखों रुपए के भ्रष्टाचार किए जाने की लिखित शिकायत की थी, लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पूर्व प्रधान कि ऊंची पहुंच के चलते शासन और प्रशासन दोनों कार्रवाई नहीं करते हैं। यही नहीं प्रधान के भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी विधि जा रही है। जिसको लेकर संबंधित थाने व एसपी कार्यालय में भी शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।