रायबरेली में एक भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को पैसा न दिए जाने को लेकर पीड़ित मजदूर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।आपको बता दे कि आज दिनांक 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र के पूरे नांन्ही गांव के रहने वाले रमाकांत ने एसपी ऑफिस में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि डलमऊ थानाक्षेत्र के ही बन्नामऊ गांव के रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह द्वारा 15 लोगों की मजदूरी का पैसा नहीं दिया जा रहा है। पीड़ित रमाकांत के मुताबिक 15 मजदूरों का 7 लाख रुपए बकाया है।जिसको लेकर पीड़ित ने डलमऊ थाने में भी शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित ने कहा कि 574000 दे चुके हैं। लेकिन बकाया 7 लाख रुपए अभी भी बकाया है। जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है पैसा मांगने के लिए लगातार भट्ठा मालिक के चक्कर काट रहा है।लेकिन भट्ठा मालिक पैसा नहीं दे रहे हैं पीड़ित ने थक हार कर एसपी ऑफिस में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए मामले में जांच कर पैसा दिलाए जाने की मांग की है।