रायबरेली में एक व्यक्ति अपनी भूमि धरी जमीन पर मकान का निर्माण कर रहा है। जिसको लेकर विपक्षियों द्वारा निर्माण कार्य को रोककर व्यक्ति से गाली गलौज हुआ मारपीट करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। आपको बता दे कि आज दिनांक 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कुद्रास गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार ने बताया कि वह अपनी भूमि धरी जमीन पर मकान का निर्माण कर रहे हैं। जिसको लेकर विपक्षी गंगा प्रसाद द्वारा राम प्रसाद द्वारा मकान को बने नहीं दिया जा रहा है और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं और बार-बार पुलिस को सूचना देकर कार्य रुकवा देते हैं। जिसको लेकर पीड़ित ने मामले की शिकायत डीएम एसपी से भी की है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कार्य रुकवाने वाले खुद सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखे हैं। लेकिन प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। पीड़ित ने कहा कि अगर उसकी सुनवाई नहीं हुई तो पूरे परिवार के साथ डीएम एसपी ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेगा और विपक्षियों पर कार्यवाही की मांग करेगा।