रायबरेली में तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ई रिक्शा भी छतिग्रस्त हो गया। घायल के परिजनों में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। टक्कर मारने का एक्सक्लूसिव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आपको बता दे कि आज दिनांक 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थानाक्षेत्र के घसियारी मंडी से एक ई रिक्शा चालक रंजीत वर्मा रिक्शा लेकर मिल एरिया थानाक्षेत्र के रतापुर के पास पहुंचा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने का एक्सक्लूसिव वीडियो भी सामने आया है। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा समय चालक रोड किनारे जा गिरा। जिसमें ई-रिक्शा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। वही ई रिक्शा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घायल के परिजनों ने पूरे मामले की तहरीर मलेरिया थाने में पहुंचकर दिया है। मलेरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की टक्कर मारने वाले पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। जल्दी चालक को पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।