News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : चन्द्रपुरा मे महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया सावन महोत्सव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

चंद्रपुरा स्थित वेलफेयर सेंटर में भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। सभी महिलाएं हरी हरी साड़ी और हरी चूड़ियां पहन कर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। साथ ही सावन के गीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर महिलाओं के बीच म्यूजिकल डांस एवं डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चंद्रपुरा प्रखंड की पूर्व प्रमुख अनीता गुप्ता ने कहा कि सावन में हरियाली और जीवन में खुशियों का संदेश देता है, साथ ही कहा कि सावन का महीना सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शोभा वर्णवाल, रिंकू देवी, रीमा डे, अनू मजूमदार, मीरा सोनी, दीप्ती पटेल, चंदा देवी, आशा देवी, सीमा देवी, बबली देवी, रिंकी देवी, सुचित्रा चक्रवर्ती, रेखा वर्णवाल, अनुप्रिया, संध्या, पूजा, मिरदुला पांडे, भवानी देवी, गुंजा देवी, सुमन मिश्रा, मीना पांडे, सीखा, रेखा भंडारी, सरिता वर्णवाल, बबिता राय, रोमिता मुखर्जी, गीता देवी आदि दर्जनो महिलाएं ने अहम भूमिका निभाई।

Related posts

सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) खदान का कंडीशन ठीक नही है : डीएमएस एन पी देवरी

Manisha Kumari

गोल पहाड़ी शांति धाम मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने किया जल अर्पण

Manisha Kumari

खटारा हो गई रोडवेज की बसें, धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

PRIYA SINGH

Leave a Comment