News Nation Bharat
झारखंडराजनीतिराज्य

प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा की बृहद सांगठनिक बैठक आयोजित हुई संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल में प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा की बृहद सांगठनिक बैठक आयोजित संपन्न हुई। इस बैठक में असम सरकार के मुख्यमंत्री एवं विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा की भी उपस्थिति रही। इस बैठक में विशेष तौर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आगामी 23 अगस्त को होने वाले युवा आक्रोश रैली को लेकर योजना सम्मेलन भी रहा।

बैठक के उपरांत झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा ने कहा कि चुनाव प्रचार के समय में झारखंड के मुख्यमंत्री युवाओं से वादा किया था। 5 लाख नौकरियां युवाओं को दी जाएगी और जब तक नौकरियां नहीं मिलती तब तक 5 हजार और 7 हजार का भत्ता दिया जाएगा। अगस्त महीना समाप्त हो जाने के बाद 5 लाख नौकरियां एवं भत्ता मिलने की संभावना खत्म हो जाएगी। इन्हीं सभी वर्तमान राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा युवा आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जो पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा और इस रैली निकालने का उद्देश्य होगा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी का मुख्यमंत्री इस प्रकार से युवाओं से वादा खिलाफी ना कर सके।

Related posts

बछरावां थानाध्यक्ष व प्राचार्य की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय सभागार में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Manisha Kumari

फुसरो में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment