News Nation Bharat
क्राइमबिहारराज्य

गोपालगंज : बैकुंठपुर में कच्ची स्पिरिट के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : हितेश कुमार

जिले के बैकुंठपुर थाना के हमीदपुर गांव स्थित गन्ने की खेत में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची स्पिरिट की खेप बरामद किया है। वही बरामद स्प्रिट को पुलिस जब्त करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बैकुंठपुर थाना के हमीदपुर गांव निवासी कामाख्या प्रसाद के रूप में की गई। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बैकुंठपुर के दियारा इलाके में शराब तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर स्पिरिट का भंडारण किया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए गन्ने के खेत में 25 गैलन में भरकर करीब एक हजार लीटर कच्ची स्पिरिट को छिपाया गया था। इस कच्ची स्प्रिट अवैध शराब बनाने की तैयारी थी। इसी दौरान पुलिस ने तस्करो के मंसूबों पर पानी फेरते हुए स्पिरिट को बरामद किया गया है, साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े : पूर्व विदेशी मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

सदर एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि बैकुंठपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारे इलाके में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर बैकुंठपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर गन्ने के खेत में छिपाकर रखी गयी करीब एक हजार लीटर कच्ची स्पिरिट को बरामद करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर बैकुंठपुर थाने के सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार, सब इंस्पेक्टर सूरज कुमार, सब इंस्पेक्टर सौरभ सुमन, Asi विक्रम कुमार के मौजूदगी में छापामारी की गई और शराब को बरामद किया गया।

Related posts

बेरमो कोयलांचल मे छठ महापर्व का समापन

Manisha Kumari

पुलिस अधीक्षक ने देहात कोतवाल व चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, महकमे में मचा हड़कंप 

Manisha Kumari

Mahakumbh Fire : प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में जलकर खाक हुए कई टेंट

Manisha Kumari

Leave a Comment