News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : प्रश्नमंच प्रतियोगिता शिशु मंदिर जरीडीह बाजार के भैया बहनों ने लहराया अपना परचम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

जरीडीह बाजार संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता चलकारी बस्ती के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार के भैया बहनों अपना परचम लहराया बच्चों ने संस्कृत ज्ञान विज्ञान अंग्रेजी एवं बौद्धिक गणित विषय पर प्रतियोगिताएं हुई। उसका पुरस्कार आज सचिव अनिल अग्रवाल के हाथों दिया गया ये प्रतियोगिता कक्षा चतुर्थ से लेकर दशम कक्षा तक के भैया बहनों ने भाग लिया। विद्या भारती चतुर्थ और पंचम के भैया बहन को शिशु वर्ग में षष्ठ के भैया बहन को वर्ग में एवं नव एवं दर्शन के भैया को किशोर वर्ग में रखा गया है। हमारे विद्यालय के शिशु वर्ग बाल वर्ग और किशोर वर्ग के भैया बहनों ने भाग लिया और चारों प्रतियोगिता में भैया बहनों से स्थान प्राप्त किया है। संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता में तीनों वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया विज्ञान किशोर एवं बाल वर्ग प्रथम स्थान शिशु वर्ग में द्वितीय एवं अंग्रेजी में किशोर वर्ग द्वितीय बाल वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

वैदिक गणित में हमारे विद्यालय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में चार विद्यालय ने भाग लिया था। जिसमें 10 पुरस्कार प्राप्त कर शिशु मंदिर जरीडीह बाजार ने अपना परचम लहराया। इन सभी को प्रस्तुत करते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि बच्चों ने बच्चों के परिश्रम का ही है। रिजल्ट है वहीं प्रधानाचार्य ने रमेश कुमार उपाध्याय ने सभी को आशीर्वचन दिया। मौके पर सभी आचार्य दीदी जी की सहभागिता सराहनीय रही।

Related posts

बेरमो विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

News Desk

बदमाशों द्वारा की गई बाइक सवार फेरी वाले से लूट के मामले में पीड़ित ने एसपी से की शिकायत, लगाई न्याय की गुहार

News Desk

थानाध्यक्ष रविंद्र सोनकर ने वर्दी उतारकर डूब रहे 5 बच्चों को झील में कूदकर बचाया, 1 मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment