रिपोर्ट : अविनाश कुमार
पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तेनुघाट महाविद्यालय में सोमवार को पौधरोपण किया गया । पौधरोपण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में किया गया । जानकारी के अनुसार प्राचार्य प्रो सुदामा तिवारी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में आम, सागवान, मोहगनी, अमरूद, सीसम आदि वृक्षों का पौधरोपण किया । इस संबंध में प्राचार्य ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एव धरती में हरियाली लाये कहा कि धरती में जब तक हरियाली रहेगी, तब तक धरती में रहने वाले लोग स्वस्थ रहेंगे । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए ।
एनएसएस पदाधिकारी प्रो रावन माझी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण करना बहुत जरूरी है । यही छोटे छोटे पौधे जब बड़े होकर वृक्ष बनेंगे तो धरती में हरियाली आएगी । बताया कि वर्तमान समय में पेड़ पौधे लगाना सबसे महत्वपूर्ण हो गया है । कल कारखानों और गाड़ियों से निकलने वाली विषैले धुवां से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, साथ ही ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है ऐसे में स्वच्छ हवा लेने के लिए पौधरोपण करना बहुत जरूरी है । वहीं छात्र-छात्राओं ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए एक एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प लिया । मौके पर महाविद्यालय के प्रो श्रीकांत प्रसाद, प्रो संजीव महाराज, प्रो महावीर यादव, प्रो धनन्जय रविदास, प्रो दिनेश्वर स्वर्णकार, प्रो कालीचरण महतो, विनय यादव सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।