रायबरेली में शहर स्थित बस स्टैंड को आधुनिक बनाए जाने के लिए एडीएम एफ आर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बेहतर कनेकटिविटी के लिए योगी सरकार प्रदेश के सोलह ज़िलों में 23 बस अड्डों को आधुनिक बनायेगी। इन्हीं सोलह ज़िलों की लिस्ट में रायबरेली का बस अड्डा भी शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सोलह ज़िलों के जिलाधिकारियों से वीसी के माध्यम से यह जानकारी दी है। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ऑफिस में एटीएम वित्त एवं राजस्व एफ आर अमृता सिंह ने जानकारी देने हुए बताया कि, परिवहन विभाग से बात कर योजना को मूर्त रूप लेने के साथ ही यह सभी बस अड्डे आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे और यहां से बसों का संचालन सुगम होगा। जिसमे रायबरेली के अलावा सुल्तानपुर, फतेहपुर, कानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और राजधानी लखनऊ से सीधे जुड़ा है। ऐसे में हर रोज़ सैकड़ों बसें रायबरेली से संचालित होती हैं। फिलहाल रायबरेली का बस अड्डा यात्री सुविधाओं की दृष्टि से बदहाल हैं। सीएम की इस पहल से यहां के बस अड्डे की तस्वीर बदल जाएगी जिससे यात्रियों की यात्रा सुगम होगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि सीएम की वीसी में इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई हैं। जल्द ही इस सम्बन्ध में कार्य योजना बनाई जाएगी और पीपीपी मॉडल पर शहर स्थित बस अड्डे की तस्वीर बदल जाएगी।