News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मुख्य मार्ग पर हुए जल भराभराव व गंदगी युक्त कीचड़ को लेकर की किया गया धरना प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में हुई भीषण बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां ग्रामीणों ने ग्राम के मुख्य सड़क पर हुए जल भराव वह गंदगी युक्त कीचड़ को लेकर आने जाने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चों को हो रही समस्या को लेकर दर्जन भर ग्रामीणों ने जल भराव वाली रोड पर ही धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों का कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के तहसील सदर के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक सतांव के ग्राम कोंसा सहित अन्य गांवों को जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुए जल भराव को लेकर धरना प्रदर्शन कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि यहां ग्रामीण राहगीरों में स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए ग्राम प्रधान द्वारा उप जिला अधिकारी कार्यालय में व जिलाधिकारी कार्यालय में मामले का शिकायती पत्र दिया गया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान ना हुआ तो ग्रामीणों ने गांव में ही अधिकारियों का कर्मचारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान ना हुआ तो वह जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पूरे ग्रामीण के साथ पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Related posts

पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान हुई मौत

News Desk

चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शत शत नमन

News Desk

बेरमो विधायक ने खिलाड़ियों को दिया क्रिकेट मैट

News Desk

Leave a Comment