News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एक साथ 26 लोग उल्टी और दस्त की चपेट में आए, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के एक गांव में सात घरों के 26 लोग उलटी दस्त की चपेट में आ गये हैं। सूचना पाकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने डाक्टरों की टीम मौके के लिए रवाना कर दी है। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का इलाज शुरू कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई गई है। मामला ऊँचाहार थाना इलाके के गुलारिहा गांव का है। यहां अचानक एक के बाद एक ग्रामीण उलटी दस्त का शिकार होने लगे। शुरू में ग्रामीणों ने स्थानीय निजी स्वास्थ्य कर्मी से इलाज कराया, लेकिन देखते ही देखते जब गांव के तकरीबन साथ गांव के छब्बीस लोग डायरिया का शिकार हुए, तो किसी ने सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह को सूचना दी। सी एम ओ ने ऊंचाहार सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर महमूद अख्तर के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौके के लिए रवाना कर दी। टीम ने मौके पर सभी का तुरंत इलाज शुरू करते हुए ड्रिप लगा दी है। सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डायरिया का कारण संक्रमण है या फिर फ़ूड पोआइज़निंग।

Related posts

रायबरेली : वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Manisha Kumari

विधानसभा चुनाव 2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सेविका/सहायिका/बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर एक्टिविटी चलाया गया

Manisha Kumari

महिला के हाथ पैर बांधकर अपहरण किए जाने की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

Leave a Comment