रिपोर्ट : बंस बहादुर सिंह
रायबरेली में आम जनमानस का चैन सुकून छीनने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने भ्रमण के दौरान अभियुक्त को थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के पूरे गाला मनेहरु गांव के रहने वाले अमित मिश्रा पुत्र हरी मिश्रा को थानाक्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। जिस पर पूर्व में रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था। गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह पहले गिरफ्तार अभियुक्त अमित मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभियुक्त अमित मिश्रा द्वारा स्थानीय भट्ठा संचालक मां गौरी ब्रिक फील्ड के संचालक रवि से रंगदारी फोन पर मांगी जा रही थी और कार्य करने वाले यादव बिरादरी के लेबरों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जिसको लेकर थाने में शिकायत की गई थी, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक अभीरक्षा में भेज दिया है वह अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।