News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली : मिल एरिया थानाध्यक्ष ने टीम के साथ पहुंचकर 6 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में लोगों की नींद और चैन हराम करने वाले 6 शातिर बदमाश चोरों को थाना क्षेत्र से ही चोरी के समान के साथ मिल एरिया पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को थाना मिलएरिया व साइबर थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना मिलएरिया के वांछित 6 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों में बृजेश जायसवाल पुत्र ब्रह्मानन्द जायसवाल निवासी पुरैना थाना घुघली जनपद महराजगंज, अमन जायसवाल पुत्र राजू जायसवाल निवासी ग्राम सोहरौना थाना खड़ुडा जनपद कुशीनगर, नीरज कुमार पुत्र स्वगीय नरेश यादव निवासी कदरा गोड़ा थाना कटेरिया जनपद बांका बिहार, लक्ष्मण जायसवाल पुत्र गुलाब जायसवाल निए सोहरोना थाना खड़्डा जनपदकुशीनगर उत्तर प्रदेश, हिमांशु विश्वकर्मा पुत्र गिरजाशंकर विश्वकर्मा नि० सोहरोना थाना खड़्डा जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश, दीपक चौहानपुत्र महेन्द्र चौहान निवासी रघुपट्टी टिलिय्रा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उत्तर प्रदेश को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना मिल एरिया पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। जिसमें 3 लैपटाप, 3 लैपटाप चार्जर,1 जिओ का राउटर, 29 स्बक्रीन टच मोबाइल फोन,1 कीपैड फोन, 89 अदद विभिन्न कम्पनियों के सिम कार्ड, 6 मोबाइल चार्जर, 16 एटीएम कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड, 06 अदद चेकबुक, 01अदद मल्टी प्लग बोर्ड, 2130 रुपये थाना मिलएरिया व साइबर थाना की संयुक्त पुलिस टीम मौजूद रही।

Related posts

पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने केंद्रों का किया निरीक्षण

News Desk

गोमिया मोड़ के समीप काली मंदिर में जरूरतमंद महिलाओं के बीच 51 साड़ी का वितरण

Manisha Kumari

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए जारी किए आवश्यक निर्देश, दिया बयान

News Desk

Leave a Comment