Delhi on Alert : स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है। जब स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि आतंकी मानव बम के रूप में हमला कर सकते हैं। VVIP को निशाना बनाया जा सकता है। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में अधिक चौकसी बरतने को कहा गया है। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले देश में बड़े हमले की आशंका के अलर्ट के चलते सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मिला है कि 15 अगस्त से पहले आतंकी देश में बड़ा हमला कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो एजेंसियों को मिली जानकारी में सामने आया है कि आतंकी मानव बम के रूप में हमला कर सकते हैं, VVIP को निशाना बनाया जा सकता है।