सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के लोहरा पोखरी में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में घर-घर जाकर हर घर में तिरंगा लगाया गया। ग्राम पंचायत धावाडीह के उप मुखिया मुधीर साहू ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर नीरज साहू, रमेश कुमार, जनक कुमार, मंतोष कुमार, बबलू कुमार, अरुण कुमार, मंटू कुमार, प्रियांशु कुमार, सुमन कुमार, मनीषा कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Doda Encounter : जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कैप्टन शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की खुशी को घर-घर तक पहुंचाना और देशभक्ति की भावना को जगाना था। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की याद दिलाई गई और देश के प्रति समर्पण की भावना को बढ़ावा दिया गया।