बुधवार को मनोविज्ञान विभाग द्वारा सेमेस्टर छह के छात्र छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में मनोविज्ञान विभाग में विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित करते हुए उद्घाटन किया गया। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को विश्वास, धैर्य एवम कठिन परिश्रम के साथ भविष्य मे आगे बढ़ने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं प्रेषित किए। प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है अतः कठिन मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहें। डा साजन भारती परीक्षा नियंत्रक ने कहा अपने स्वप्नों की दिशा में आत्मविश्वास से आगे बढ़ते रहें। सदन राम ने कहा डिग्री प्राप्त कर अच्छे नागरिक बन कर समाजपयोगी बने। विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डा प्रभाकर कुमार ने कहा जीवन की सफलता समग्र व्यक्तित्व विकास से है जो मनोविज्ञान विषय की पढ़ाई उपरांत छात्र छात्राओं को प्राप्त होती है। जीवन में सफल बनने हेतु लगातार प्रयास करने की जरूरत है। सफल होकर आप अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें। विदाई समारोह जूनियर छात्र छात्राओं ने सेमेस्टर छह के सीनियर्स को दिया।

इसके साथ साथ पूरे सेमेस्टर में नियमित क्लास करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवम मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं मे ऑनर्स पाठयक्रम के चांदनी कुमारी, सोनाली कुमारी रहे, सांत्वना पुरस्कार अंशु कुमार सिंह को दिया गया, वहीं सामान्य पाठयक्रम के मिलन कुमार गुप्ता, कन्हिया रजवार और सुमन कुमारी को मेडल और प्रमाण पत्र नियमित क्लास करने हेतु दिया गया।चांदनी कुमारी, सोनाली कुमारी, तरन्नूम निशा, मिलन कुमार गुप्ता ने अपने सभी सेमेस्टर के अनुभवों को साझा किए। विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा साजन भारती परीक्षा नियंत्रक, विभागाध्यक्ष डा प्रभाकर कुमार, नंदलाल राम, सदन राम, छात्र छात्राओं मनीषा कुमारी, सोहान, अंशु कुमारी, किरण कुमारी, सुनंदा नायक, सुमन कुमारी, अंशु कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, सोनाली कुमारी, रोहन कुमार पाल, मिलन कुमार गुप्ता, कन्हिया रजवार, धीरज कुमार महतो, तरन्नुम निशा, पारो कुमारी, गुड़िया कुमारी, आंचल कुमारी, रिंकी कुमारी आदि रहे।