News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो विघायक ने किया ढ़ोरी बस्ती तालाब का नवीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के सीएसआर (एनसीआरएपी) के अंतर्गत सीएसआर तहत ढ़ोरी बस्ती के भोलानगर स्थित तालाब को 70 लाख रुपए की राशि से गहरीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। जिसका बुधवार को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह और ढ़ोरी जीएम गम रंजय सिंहा ने विधिवत पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। विधायक श्री सिंह ने दूसरी बार कहा कि बहुत जल्द फुसरो स्थित निर्मल महतो का प्रतिमा निर्माण और ढ़ोरी खेल मैदान का सुंदरीकरण कर स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर अघिकारी शैलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर पीओ रंजीत कुमार,एसओसी मनोज कुमार,सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, महेंद्र चौधरी व सुरेश महतो, निवर्तमान वार्ड पार्षद वीणा देवी व कविता देवी सहित मजदूर नेता रविंद्र कुमार मिश्रा, विनय सिंह, घीरज पांडेय, विकास सिंह, ललन मल्लाह, वीरू गिरि, उमेश रवि, प्रदीप महतो, मोहन रवि, राजू सिंह आदि मुख्य रूप से सैकडों लोग उपस्थित हुए। वही विधायक मद योजना (सामान्य) से भोला नगर ढोरी बस्ती सोतारडीह में स्थित शिव मंदिर के पास 2 लाख 50 हजार रुपए से बना शेड का उद्घाटन फीता काटकर किया।

Related posts

कायस्थ महापरिवार करगली बाजार फुसरो समिति द्वारा चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय

Manisha Kumari

जारंगडीह मे अजीब सड़क हादसा, चार चक्का वाहन ने पांच बाइक को मारी टक्कर

News Desk

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा

PRIYA SINGH

Leave a Comment