अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी।पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। वहीं ट्रैक पर भीड़भाड़ होने के चलते इंटरसिटी एक्सप्रेस को रुकना पड़ा है। फूलबाग मजरे सवैया हसन गाँव के पास बुधवार की शाम लखनऊ प्रयागराज रेलखंड मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से कलावती 50 वर्ष पत्नी सितऊ निवासी गुलरिहा मजरे सवैयाधनी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लग गया और सूचना पर कोतवाली पुलिस व आरपीएफ भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रयागराज से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक भारी भीड़ के चलते लगभग आधे घंटे रुकना पड़ा। प्रधान पति शिव मौर्य ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार रहती थी, इसी के चलते वो ट्रेन की चपेट में आ गई है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।