News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

एसटीपी प्लांट में कार्यरत सिकुरिटी गार्ड की पिटाई

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बोकारो जिले बेरमो प्रखंड बोकारो थर्मल में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण कार्य करवा रही भरतजी पटेल कम्पनी में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड की चोरो ने पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार सुरक्षा गार्ड रवि प्रजापति के साथ लकड़ी चोरी करने आए स्थानीय युवकों ने मारपीट कर फरार हो गए। घटना 15 अगस्त की दोपहर लगभग 12 बजे की बतायी जा रही है। घटना की लिखित शिकायत पीड़ित गार्ड ने बोकारो थर्मल थाना को देकर कार्यवाई की मांग किया है। पुलिस को दिए गये आवेदन में कहा गया है कि कोनार नदी लोहा पुल के समीप भरतजी पटेल कम्पनी द्वारा बनाए जा रहे एसटीपी प्लांट में वह गार्ड का ड्यूटी कर रहा था, इतने में दस बारह की संख्या में बगल के कॉलोनी सिक्स यूनिट से आए युवकों ने वन विभाग द्वारा रखे गए लकड़ी की चोरी कर रहे थे। मना करने पर पर चोरो ने उसके साथ पिटाई कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। ज्ञात हो कि भरतजी पटेल के द्वारा बोकारो थर्मल में लगभग 28 करोड़ की लागत से एसटीपी प्लांट का निर्माण करवा रही है।

Related posts

इंदौर में ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, एमडी ड्रग और चरस के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

News Desk

पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण जरूरी : कृष्ण कुमार

News Desk

रांची : डॉ. जमुना पाई के स्किनलैब स्टूडियों ने रांची में अपना पहत्ता क्लिनिक शुरू किया

Manisha Kumari

Leave a Comment