News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली में छात्रावासों के कायाकल्प के लिए जारी हुआ बजट, बेतर होंगी सुविधाएँ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

समाज कल्याण विभाग की ओर से रायबरेली में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 2.70 करोड़ रुपए जारी किया है। यह जानकारी समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने दी। उन्होंने बताया कि जारी धनराशि से छात्रावासो की सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। ताकि वहां रहने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों तक बेहतर सुविधाओं का लाभ पहुंच सके। इसके लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में जनपद रायबरेली के सिविल लाइन और बछरावा में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास में मुख्य भवन के मरम्मत का कार्य, आन्तरिक जलमल कार्य, वाह्य जलमल कार्य, स्थल विकास, इलेक्ट्रिक कार्य, बोरिंग का कार्य, बाउंड्रीवाल गेट सहित, सीसी रोड़ एवं कैम्पस में लाइटिंग का कार्य कराने के लिए 2.70 करोड़ रुपये प्रदान किया गया है।

Related posts

बछरावां थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाजी करने वाले गिरोह को पकड़ा

Manisha Kumari

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ पूजा संपन्न

Manisha Kumari

बेरमो : जारंगडीह मे चोर के धोखे में फेरीवाले को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

News Desk

Leave a Comment