रायबरेली में करोड़ों रुपए की बेसकीमती जमीन पर अवैध कब्जेदारों द्वारा किए गए कब्जे को लेकर पीड़ित ने आयोजित तहसील दिवस में अवैध को खाली कराए जाने को शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 17 अगस्त 2024 दिन शनिवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानंदपुर के रहने वाले अजय कुमार श्रीवास्तव ने सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि देवानंदपुर के रहने वाले रामकुमार, संतराम, प्रेमचंद सहित आधा दर्जन लोगों पर, रायबरेली अयोध्या राज्य मार्ग पर करोड़ों रुपए की बेसकीमती जमीन कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि कई बार इन अवैध कबजेदारों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। पीड़ित ने सदर तहसील में एसडीएम वीडियो सिटी समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में अवैध कबजेदाओं से कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराने की गुहार लगाई है। एसडीएम सदर मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया है, कि मामले की जांच करवरकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।