News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल सीएमडी के साथ कौंसिल की बैठक संपन्न

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बीते दिनों सीसीएल मुख्यालय रांची (दरभंगा हाउस) मे ऑल इंडिया एससी/एसटी/बैकवर्ड क्लास एम्पलाईस को आडिनेशन कौंसिल के नेताओं व सीसीएल के तमाम क्षेत्रों में पहुचे पदाधिकारियों और सीसीएल सीएमडी एन के सिंह व अन्य अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे कौंसिल की ओर से 17 सुत्री मांगो को क्रमबद्ध तरीके से सीएमडी के समक्ष रखा गया। जिसमें सीसीएल के कामगारों, कर्मियों, कर्मचारियों, विस्थापितों, रैयतो तथा स्थानीय बेरोजगारों के मुद्दे शामिल थे। कौंसिल के सदस्यों द्वारा रखे गए मांगो को सीएमडी श्री सिंह ने गंभीरता से लेते हुए सभी मांगो पर अपनी सहमति जताते हुए समस्याओं को जल्द से जल्द निदान करने की पहल शुरू करने का आश्वासन दिए। इस एजेंडा बैठक में सीसीएल के विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे जबकि कौंसिल की ओर से महामंत्री बृज किशोर पासवान, सीसीएल अध्यक्ष राम शब्द राम, सीसीएल उपाध्यक्ष एकबाल हुसैन, कौंसिल के सीसीएल एरिया अध्यक्ष मो इस्लाम अंसारी, शंकर पासवान आदि दर्जनों लोग शामिल थे। बैठक से पूर्व सीसीएल सीएमडी श्री सिंह को कथारा एरिया अध्यक्ष मो इस्लाम अंसारी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस उच्च स्तरीय बैठक के बाद कौंसिल के पदाधिकारियों ने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कौंसिल काफी पहले अपने 17 सुत्री मांग पत्र सीसीएल सीएमडी कार्यालय को सौंपा था उसी के आलोक में आज की यह बैठक आयोजित थी। कहा कि सीएमडी साहब से कौंसिल को उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है कि हमारी मांगो को निश्चित रुप से गंभीरता से लेगे।

Related posts

सेन्ट्रल दुर्गा पूजा कमेटी ढोरी स्टाफ क्वार्टर के संरक्षक बने विधायक कुमार जयमंगल

News Desk

रेलवे स्टेशन का ADG रेलवे प्रकाश डी ने थाना जीआरपी व आरपीएफ का किया निरीक्षण

Manisha Kumari

PM मोदा 18 जून को वाराणसी में किसानों के लिए जारी करेंगे 20,000 करोड़ रुपये

News Desk

Leave a Comment