News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : मेडिका हॉस्पिटल ने बिहार-झारखण्ड का पहला आँखों में स्टंट लगाकर ग्लूकोमा का किया सफल उपचार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बिहार- झारखण्ड के नेत्र रोगियों के लिए ग्लूकोमा उपचार में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है मेडिका हॉस्पिटल। प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ. अनिन्द्या अनुराधा ने मेडिका अस्पताल में पहला आईस्टेंट इंजेक्शन डब्ल्यू लगाया। 2 क्लिक में 2 प्रत्यारोपण एक बेहतरीन प्रत्यारोपण है। यह बिहार और झारखंड में कॉर्पोरेट मरीज के लिए पूर्ण कैशलेस के तहत पहला प्रत्यारोपण है। डॉ. अनिन्द्या अनुराधा ने बताया की ग्लूकोमा दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है, जिससे इंट्राओकुलर प्रेशर (IOP) बढ़ने के कारण धीरे-धीरे दृष्टि हानि होती है। पारंपरिक उपचारों में अक्सर ड्रॉप्स या इनवेसिव सर्जरी का लंबे समय तक उपयोग शामिल होता है, जो कई बार जोखिम पूर्ण होते हैं। बिहार-झारखण्ड का पहला आई -स्टंट इंजेक्शन लगाने की सफलता पर मेडिका के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय मिश्र ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि मेडिका आखों के मरीज़ों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने में अग्रणी है। iStent Inject एक माइक्रो-इनवेसिव ग्लूकोमा सर्जरी (MIGS) डिवाइस, एक न्यूनतम इनवेसिव विकल्प प्रदान करता है, जो प्रभावी रूप से IOP को कम करता है, जिससे ग्लूकोमा रोगियों के लिए अधिक आराम मिलता है। इस प्रक्रिया को आँखों के उपचार में एक वरदान के रूप में माना जाता है।

Related posts

पुत्री के जन्मदिवस पर सोनू सिकंदर ने जरूरतमंद जनजातीय बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का किया वितरण

PRIYA SINGH

बसंत पंचमी के मौके पर तेनुघाट क्षेत्र में पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ कि गई मां शारदे की पूजा अर्चना

Manisha Kumari

जबरन अवैध संबंध बनाने के मामले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Desk

Leave a Comment