News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : मेडिका हॉस्पिटल ने बिहार-झारखण्ड का पहला आँखों में स्टंट लगाकर ग्लूकोमा का किया सफल उपचार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बिहार- झारखण्ड के नेत्र रोगियों के लिए ग्लूकोमा उपचार में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है मेडिका हॉस्पिटल। प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ. अनिन्द्या अनुराधा ने मेडिका अस्पताल में पहला आईस्टेंट इंजेक्शन डब्ल्यू लगाया। 2 क्लिक में 2 प्रत्यारोपण एक बेहतरीन प्रत्यारोपण है। यह बिहार और झारखंड में कॉर्पोरेट मरीज के लिए पूर्ण कैशलेस के तहत पहला प्रत्यारोपण है। डॉ. अनिन्द्या अनुराधा ने बताया की ग्लूकोमा दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है, जिससे इंट्राओकुलर प्रेशर (IOP) बढ़ने के कारण धीरे-धीरे दृष्टि हानि होती है। पारंपरिक उपचारों में अक्सर ड्रॉप्स या इनवेसिव सर्जरी का लंबे समय तक उपयोग शामिल होता है, जो कई बार जोखिम पूर्ण होते हैं। बिहार-झारखण्ड का पहला आई -स्टंट इंजेक्शन लगाने की सफलता पर मेडिका के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय मिश्र ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि मेडिका आखों के मरीज़ों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने में अग्रणी है। iStent Inject एक माइक्रो-इनवेसिव ग्लूकोमा सर्जरी (MIGS) डिवाइस, एक न्यूनतम इनवेसिव विकल्प प्रदान करता है, जो प्रभावी रूप से IOP को कम करता है, जिससे ग्लूकोमा रोगियों के लिए अधिक आराम मिलता है। इस प्रक्रिया को आँखों के उपचार में एक वरदान के रूप में माना जाता है।

Related posts

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Manisha Kumari

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मे दो ब्राउन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

इन्दौर मे भुमाफियो पर पुलिस प्रशासन ने कसी लगाम

News Desk

Leave a Comment