न्यु ढाको ढोरी एक्सभेसन अमलो चेक पोस्ट के समीप श्री श्री 1008 शान्ति धाम न्यु गोल पहाड़ी मंदिर से सावन माह की अंतिम सोमवारी को लेकर जल शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान गाजे- बाजे के साथ जल शोभा यात्रा में सैकडो की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यहॉ श्रद्धालुओ ने सिर पर क्लश लेकर न्यु ढाको ढोरी एक्सभेसन अमलो चेक पोस्ट के समीप से निकली जो अमलो चेक पोस्ट, पंडित दीनदयाल चौक, नया रोड फुसरो होते हुए हिंदुस्तान पुल फुसरो स्थित दामोदर नदी पहुंचा। यहॉ मंत्रोच्चारण के साथ जल भरवाया। इसके पश्चात नया रोड फुसरो होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर जलाभिषेक श्रद्वालुओ ने किया. इस अवसर पर काफी संख्या में महिला- पुरुष शामिल होकर हर- हर महादेव, जय हनुमान, जय श्री राम, जय मॉ मनसा आदि के नारे लगा कर क्षेत्र को भक्तिमय माहौल में परिवर्तित कर दिए। मौके पर मदन कुमार सिंह, विवेक कुमार चौहान, सुरज हिंदुस्तानी, मुन्ना कुमार, संतोष शर्मा, गौतम भुईया, टार्जन मुंडा, सुखदेव मुंडा, गोबिंद रजवार, मंचू सिंह, सोनू, बादल, रोहित, प्रदीप, चंदन, राहुल, प्रवीण, महावीर, सोनी, रानी, चंपा आदि लोग मौजूद थे।