फुसरो स्थित आरएस कांप्लेक्स में रविवार को बैंक मोड़ दुर्गा मंदिर पूजा समिति की बैठक संरक्षक दयानंद बरनवाल की अध्यक्षता में हुई। यहां पूजा समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक द्वारा पिछले वर्ष की आय व्यय की ब्यौरा प्रस्तुत की गई। पूजा समिति के संरक्षक महारुद्र नारायण सिंह व अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि इस वर्ष फुसरो बैंक मोड़ दुर्गा मंडप में शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। पूजा में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओ को किसी तरह परेशानी न हो एवं मेला में किसी प्रकार की विध्न न हो इसके लिए समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की जाएगी। कहा कि इस वर्ष विद्युत संचालित मां दुर्गा की प्रतिमा एवं झांकी प्रदर्शित किया जाएगा। हजारीबाग के मूर्तिकार द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई जाएगी। जिसके लिए आकर्षक पंडाल व इलेक्ट्रॉनिक एलईडी गेट बनाई जाएगी। कहा कि 25 अगस्त को बैठक कर नई कमिटी की घोषणा की जायेगी। मौके पर संरक्षक महारुद्र नारायण सिंह, मेला प्रभारी मनोज गुप्ता, अनिल गुप्ता, शिव सिन्हा, घनश्याम प्रसाद, रवि छाबड़ा, नागेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुशांत राईका, प्रसादी महतो, संतोष सिंह, पंकज शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, मनोज शर्मा, संतोष गुप्ता, विजय प्रसाद, शंभू यादव, खिरोधर महतो आदि मौजूद थे।