पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक स्थित मुंडा पट्टी में बीती रात लोड हाईवा ट्रक के पलटने से चालक व उप चालक हुआ गंभीर रूप से घायल। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाईवा ट्रक संख्या JH 10 BB,1115 जो लोड लेकर हिंदी भवन की ओर से मुंडा पट्टी होते करकेन्द पानी टँकी की ओर जा रही थी की मुंडा पट्टी के समीप सामने से आ रहे गाड़ी को पासिंग देने के क्रम में हाईवा ट्रक के बाएं ओर के पिछले पहिया कच्चे मिटटी में खिसक गया। जिससे उक्त लोड ट्रक लगभग 40 फिट गहरे पर बसे मुंड़ा पट्टी बस्ती में 4 पलटी मारी जिसमे ट्रक चालक व उप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसे बस्ती के लोगों के सहयोग से आनन फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेन्द ले जाया गया। जहां घायलों की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सा कर्मियों ने बेहतर उपचार हेतु उन्हें ग्लैक्सी हॉस्पिटल धनबाद रेफर कर दिया है। जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। सूत्र बताते है कि इस मार्ग से होकर इनदिनों 24 घण्टे में हजारों वाहन गुजरते है और साथ ही आसपास घनी आबादी वाले क्षेत्र है। इसके बावजूद भी यहां मार्ग पर एक भी ठोकर नही दी गई है और खासकर हाईवा ट्रक वाले लोग सुरक्षा अधिनियम मानकों का पालन नही कर रहे है। असुरक्षित ड्राईव करते है। जिससे इस मार्ग पर आये दिन कुछ न कुछ दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों के जान माल की क्षति हो रही है। कभी गाड़ियों की टक्कर तो कभी ट्रकों से पशुओं की मौत इस मार्ग के लिए आम बात हो गई है। सूत्र बताते है कि मुंडा पट्टी में ट्रक पलटने से ट्रक चालक व् उप चालक घायल हुए है एवं ट्रक पलटी वाले स्थल पर घटना के पूर्व बस्ती के लोग गर्मी के कारण रोजाना की तरह बाहर सोये हुए थे, जो वर्षा होने के कारण अपने अपने घर में चले गए थे। वरना एक बहुत बड़ी हादसा हो जाती, जिसमे एक साथ कई लोगों की जाने जा सकती थी। बस्ती में गाड़ी पलटने से बाल बाल बचे लोग। वहीं घटना की सूचना पाकर पुटकी पुलिस मौके पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त हाईवा ट्रक सं JH 10BB,1115 को अपने कब्जे में कर लिया है। उक्त ट्रक गोधर निवासी किसी विक्की नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। समाचार प्रेषण किये जाने तक ट्रक रोड के नीचे मुंडा पट्टी बस्ती में ही पड़ी हुई है।