News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी में पूरी तरह फेल, भवन तोड़ लोहा ले जा रहे हैं चर्चित लोहा चोर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम बाजार सिजुआ में अली नामक तस्कर के संरक्ष्ण में अवैध लोहे के करोबार जोरों पर फल फूल रहा है। बताया जाता है कि श्याम बाजार में अली नामक लोहा तस्कर दिन के उजाले में डंका बजा रहा है। जिससे क्षेत्र में दवी जुबान से लोग चर्चा कर रहे हैं। सूत्र बताते है अली के लोहा मजदूरों द्वारा बीसीसीएल कोलयरी क्षेत्रों से लोहा टपाकर श्याम बाजार स्थित गोदाम में संग्रह की जाती है एवं 8 लेंन रास्ट्रीय राज्य मार्ग हाईवे होते हुए गंतव्य स्थान पर रोजाना सैकड़ो टन अवैध लोहा खपाया जा रहा है। लोगो कि माने तो बीसीसीएल एरिया 5 अंतर्गत चल रहे आउटसोर्सिंग के परियोजना का विस्तार को लेकर एरिया 5 के पुराने गेस्ट हाउस को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है एवं उक्त बिल्डिंग से कई हजार टन लोहे निकला गया। जिसे बीसीसीएल प्रबंधन कंपनी के गोदाम में ले जाने की तैयारी करते रहे उससे पहले ही लोहा चोर लोहे को चुरा कर खपाने में कामयाब हो गया। जिसकी भलीभांति जानकारी जोगता थाना पुलिस एवं सीआईएसएफ को भी है किन्तु पुलिस और सीआईएसएफ दोनों ही कार्रवाई में शिथिलता बरती हुई है तथा एम टॉनिक के लोभ में मूक दर्शक बनी रहती है।

Related posts

पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले तस्करों का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार

PRIYA SINGH

थानाध्यक्ष रविंद्र सोनकर ने वर्दी उतारकर डूब रहे 5 बच्चों को झील में कूदकर बचाया, 1 मौत

Manisha Kumari

क्लासरूम में कर ली शादी! स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर को माला पहनाकर मांग में भरा सिंदूर, तस्वीर हुई वायरल तो मचा बवाल

Manisha Kumari

Leave a Comment