News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

गोमिया इंटर कॉलेज में अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वन बी स्थित गोमिया इन्टर कॉलेज में हजारों रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना के सम्बन्ध मे बताया जाता हैं कि प्राचार्य कार्यालय के अलमीरा का लाॅकर तोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा लगभग 60 हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली गई है। सुचना पाते ही गोमिया थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। इस सम्बन्ध में कॉलेज के प्राचार्य दामोदर पांडेय ने बताया कि शनिवार को कॉलेज शाम बंद करके घर चला गया था, दूसरे दिन रविवार तीसरे दिन रक्षा बंधन की छुट्टी मंगलवार सुबह जब कर्मी सुरज यादव ताला खोला तो देखा प्राचार्य कक्ष का ताला टूटा पड़ा है, तो उसने मुझे सूचित किया, कॉलेज पहुंच कर देखा तो अलमीरा के लॉकर से 57 हजार 760 रुपए गायब है, मेरे द्वारा तुरंत इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दी गई।

सुचना पाते ही गोमिया पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आपको बता दें कि एक दिन पूर्व कॉलेज से महज 200 मीटर की दूरी पर व्यवसाई सुनिल सिंह के आवास पर लाखो की चोरी हो गई थी, लगातार हो रही चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगो में भय व्याप्त हैं।

Related posts

रांची : झारखंड आंदोलनकारी समन्वय समिति की कोर कमिटी की विशेष बैठक, आंदोलनकारी मुद्दों पर हुई रणनीतिक चर्चा

PRIYA SINGH

राजकुमारी जैन ने रखा था 32 दिनों का उपवास, गुरुवार को हुआ उपवास का समापन

News Desk

जनरल मैनेजर बेटे ने घर से निकाला, वृद्धाश्रम पहुंचा दीजिए

News Desk

Leave a Comment