News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मरीज को ले जाने वाला एम्बुलेंश हुआ दुर्घटना ग्रस्त

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बोकारो- रामगढ़ एन एच 23पर मरीजों को अस्पताल पहुंचने वाला गाड़ी आज स्वयं दुर्घटना ग्रस्त हो गया। गाड़ी में जाने वाले अवध लोहरा उम्र 43वर्ष, पिता गोपाल लोहरा, जो बोकारो सेक्टर 1 बिकास नगर के रहने वाले अपनी पत्नी जानकी देवी के साथ अपनी बेटी प्रियंका कुमार को सदर बोकारो से दिखाकर रांची रिम्स एम्बुलेंश JH01FL6498 से जा रहे थे। वहीं एम्बुलेंश के ड्राइवर मोनू कुमार अपने सहयोगी रोहित कुमार के साथ रांची रिम्स मरीज को पुरे परिवार के साथ ले जा रहा था। उसी दर्भयान डीजल लेने के लिए गोला प्रखंड अंतर्गत चौपा दारू के पास स्थित इण्डिया पेट्रोल पम्प के पास गाड़ी को रोका और दोनों गाड़ी से उतर गए उसी दर्भयान गाड़ी पीछे की तरफ लुढ़कने लगा और सड़क के दूसरी तरफ गड्डे में गाड़ी जा पलटा। वहीं गाड़ी का ड्राइवर और सहयोगी गाड़ी छोड़ कर भाग गया। वहीं मरीज गाड़ी में ही फंसे हुए थे। जिसे स्थानीय लोगो ने मरीज के साथ उसके परिजनों को सुरक्षित निकाला। वहीं अवध लोहरा ने बताया की ये साफ तौर पर ड्राइवर की लपरवाही है। आज यदि सड़क पर कोई गाड़ी उस समय गुजरती तो कई जाने जा सकती थी। मगर ईश्वर की शुक्र गुजारिश है की हमलोगो के साथ कई जान बच गई। वहीं मौके पर गोला थाना पहुँच कानूनी प्रक्रिया कर रही है। वहीं अवध लोहरा मानसून विधालय सेक्टर 12डी में एक शिक्षक के रूप में पदस्थापित है।

Related posts

संजय मेहता का शुरू हुआ चुनावी अभियान, बड़कागाँव विस क्षेत्र में किया जनसम्पर्क

Manisha Kumari

सिल्ली के दोवाडू पंचायत में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राधिका महतो ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

News Desk

पश्चिम बंगाल : मंत्री अरूप विश्वास के भाई के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी, केंद्रीय बलों ने आवास को घेरा

Manisha Kumari

Leave a Comment