News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : ढ़ोरी में सीसीएल अंतर क्षेत्रिय दो दिवसीय शतरंज शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ढ़ोरी में सीसीएल अंतर क्षेत्रिय दो दिवसीय शतरंज शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को सेन्ट्रल कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब ढ़ोरी के प्रांगण में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन ढ़ोरी जीएम रंजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जीएम रंजय कुमार ने शतरंज और कैरम भी खेला। जीएम रंजय कुमार ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और उनसे सीसीएल की सभी खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अनुरोध किया। आपको बता दें सीसीएल के 98 कर्मचारी शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। शतरंज के शीर्ष 5 स्थान धारक और कैरम के 4 स्थान धारक ने आयोजित होने वाली जिसमें सीसीएल के सभी क्षेत्रों की टीमें लगभग भाग ले रही हैं। अंतर क्षेत्रिय प्रतियोगिता में शतरंज और कैरम में स्थान धारक को सीआईएल अंतर कंपनी शतरंज और कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया।

मौके पर एसओसी मनोज कुमार साह, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उड़के, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह और मोहम्मद तौकीर आलम, सहित यूनियन प्रतिनिधि रविंद्र कुमार मिश्रा, भीम महतो, विकास सिंह, शिवनंदन चौहान, घीरज पांडेय, विनय सिंह, ओमशंकर सिंह, राजू भूखिया, नरेश महतो, जयनाथ मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

मांगे पूरी होने पर जिला स्तरीय सम्मेलन में पंचायत सहायकों ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आभार जताया

Manisha Kumari

दामोदर घाटी निगम बोकारो ताप विद्युत केंद्र में मनाया जा रहा है हिंदी पखवाड़ा

News Desk

मांडू विधानसभा क्षेत्र में संजय मेहता ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

Manisha Kumari

Leave a Comment