News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

बेरमो थाना क्षेत्र के दो बंद आवास के ताला तोड़कर लाखो की चोरी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप स्थित सीसीएल बी टाइप क्वार्टर में चोरों ने जेवरात, कीमती कपड़े सहित नकदी लाखो की चोरी कर ली। मंगलवार को पड़ोसियो ने दार शाम मे देखा कि दरवाजे पर लगा हुआ ताला और दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। घर के अंदर रखा आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। बक्सा और दिवान में रखे सारे समान बिखरा पड़ा है घटना की सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंचकर लोगो से पूछताछ कर छानबीन में जुट गए। पीड़ित गृहस्वामी अनिल सिंह के पड़ोसी बैजनाथ सिंह, अभय सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, सुरेश सिंह आदि ने बताया कि कई दिनों से परिवार के साथ हजारीबाग गए हुए है। कहा कि बुघवार को लौटने के बाद ही कितना का चोरी हुआ है पता चल सकेगा। वही फुसरो स्थित शर्मा कॉलोनी निवासी उदय शंकर प्रसाद के बंद आवास के ताला तोड़कर जेवरात, कीमती कपड़े और नगद की चोरी हुई है।

घर मे ताला बंद कर वे 17 अगस्त को साहेबगंज किसी के यहा श्राद्ध कार्यक्रम में गए हुए थे। उदय शंकर प्रसाद आज देर शाम आने पर देखा कि दरवाजा का ताला टूटा है और समान बिखरा पड़ा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि सीसीएल के बंद क्वार्टरों में ऐसी चोरी की घटना आए दिन हो रही है। लोग जब भी आवास बंद कर कहीं बाहर जाते हैं तो घात लगाए बैठे चोर गिरोह वहां धावा बोल देते हैं। अधिकांश मामले में पुलिस को चोरों का कोई अतापता नहीं मिल पाता है। इस मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, समाजसेवी चिकू सिंह, सुमित सिंह, बंटी सिंह, सुशांत राइका, बंटी सिंह, रवि सिंह, बिट्टू साह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

बेरमो : 26 सितंबर को ढोरी जीएम कार्यालय में होगा विशाल धरना प्रदर्शन : रवींद्र

News Desk

आखिर महाकुम्भ भगदड़ में राजनीति कारण क्यों.. ? VHP ने की सपा नेता जया बच्चन की गिरफ्तारी की मांग…

Manisha Kumari

भैंस चोरी कर भाग रहे 8 मवेसी तस्करों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दबोचा

News Desk

Leave a Comment