News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

इनर व्हील क्लब रायबरेली ने बनाई हरियाली तीज

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

इनर व्हील क्लब रायबरेली ने 20 अगस्त की देर रात को दीप पैलेस में हरियाली तीज मनाई । कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष दीप्ति सिकरिया, सचिव विनीता राजपाल, पीडीसी ज्ञान लता गुप्ता, पूर्व अध्यक्षों व कार्यक्रम अधिकारी रेखा जिवनानी, अनामिका गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। रंगारंग सावन के गीतों पर जमकर सभी ने खूब आनंद उठाया । लोकगीत में ढोलक की थाप पर सभी ने जमकर नृत्य किया । चूड़ी गेम में संध्या भार्गव प्रथम तो प्रेरणा श्रीवास्तव द्वितीय रहीं । म्यूजिकल कप गेम में रीना गुप्ता व शिल्पी सिंह प्रथम तो पारुल अग्रवाल व आशा सिंह द्वितीय रहीं । आशा सिंह ने सबको सरप्राइज गेम खिलाया। सबसे प्रश्न पूछे फिर सबको गिफ्ट भी दिए गए। AND ब्यूटी पार्लर से भी रिचा चंदवानी जी ने सभी को गिफ्ट वाउचर दिए, मेहंदी व मेकअप की निःशुल्क सेवा दी। फिर तंबोला खेला गया । नृत्य के माध्यम से तीज का अल्हड़पन वह मस्ती ने भी खूब समां बांधा। हाल की साज- सज्जा में विशेष रूप से अनामिका मेहरोत्रा, सुरभि अग्रवाल व अनामिका गुप्ता का सहयोग रहा। सेल्फी पॉइंट पर सब ने खूब फोटो खिंचवाई । अध्यक्षा दीप्ति सिकरिया ने रिचा चंदवानी जी को स्मृति चिन्ह वह पुरस्कार देकर धन्यवाद दिया। सभी ने लजीज व्यंजनों का आशा सिंह, दीपा अग्रवाल, प्रेरणा श्रीवास्तव, मंजू खेतान व लता सिंह जी के कारण खूब लुत्फ को उठाया । पीडीसी ज्ञान लता गुप्ता जी ने कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम अधिकारी रेखा जिवनानी व कार्यक्रम संयोजक अनामिका गुप्ता, रिचा चंदवानी, सभी होस्ट व आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

हत्या के मामले में थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम व उनकी टीम ने गांव से ही एक आरोपी को किया गिरफ्तार

News Desk

बढ़ रहे पोलियो के मामलों को लेकर 8 दिसंबर से जनपद में चलाया जाएगा अभियान

Manisha Kumari

राहुल गांधी के नामांकन के दिन रेनू सिंह ने थामा भाजपा का दामन

Manisha Kumari

Leave a Comment