रिपोर्ट : अविनाश कुमार
एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर भारत बंद का पुरजोर असर बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार एन एच 23 मे दिखा। भारत बंद के कारण कई संस्थान बंद रहे, जबकि वाहनों का परिचालन ठप रहा। वही सरकारी संस्था खुली रही। भारत बंद का समर्थन झामुमो, बसपा सहित कई दलित संगठनों ने भी किया। इसके अलावा बसपा ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। इस बंद के दौरान बाली रजवार ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने, संबिधान के साथ छेड़छाड़ करने बिरोध कर रहे है। एससी,एसटी के नेताओं ने कहा कि इस फैसला से पूरा देश आहत है।