News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल डीएवी ढोरी में इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के वरीय संभाग में इंग्लिश डिबेट कंपटीशन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सनत रहे सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। प्रतिभागियों ने मॉडर्न वर्ल्ड इज बेटर दैन एनसिएंट वर्ल्ड विषय पर पक्ष और विपक्ष में अपना मंतव्य प्रस्तुत किया। जिसमें अनिमेष कुमार ने 74 अंक अर्जित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। असनी सिंह ने और अनिक कुमार गुप्ता ने 66 अंक लाकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रज्ञा प्रभा ने 63 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सदना अनुसार ऋग सदन ने 240 अंक अर्जित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं साम सदन ने 227 अंक अर्जित करते हुए द्वितीय स्थान तथा 214 अंकों के साथ अथर्व सदन तृतीय स्थान पर काबिज हुआ। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें विभिन्न समसामयिक बिंदुओं पर और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंग्रेजी के वरीय शिक्षक पीके सहाय, अशोक पॉल तथा स्मृति सिन्हा ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई। कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप कक्षा 12वीं के में संयम शुक्ला तथा प्रस्तुति सिंह ने निभाई।

Related posts

एयर फोन बना मौत की वजह, रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक युवक की हुई मौत

News Desk

महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक : शत्रोहन सोनकर

Manisha Kumari

रैयत विस्थापित मोर्चा के जारंगडीह शाखा अध्यक्ष सीसीएल सीएमडी से कि खास मुलाक़ात

News Desk

Leave a Comment