रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी ने गुरुवार को नावाडीह स्थित भूषण +2 उच्च विद्यालय के छात्र – छात्राओं को सायबर तथा महिला संबंधी अपराधो को ले जागरूकता अभियान चलायी। थाना प्रभारी सुमन कुमारी ने छात्र – छात्राओं के बीच सामाजिक कुरीतियों, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव, बाल विवाह, डायन प्रथा, छेड़खानी, महिलाओं से संबंधित अपराध, यातायात का दृढ़तापूर्वक अनुपालन एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112 एवम 1930 के महत्व को बतायी।

महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी ने बतायी कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार ने छात्रों से कहा कि विद्यालय जाने के क्रम में अगर मार्ग में कोई कठिनाई होती है, तो तुरंत थाना को सूचित करें।