News Nation Bharat
झारखंडराज्य

के बी कॉलेज बेरमो में एन एस एस ने महिला समानता दिवस मनाया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

शनिवार 24 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना ने महिला समानता दिवस प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में मनाया। महिला समानता दिवस 26 अगस्त को मनाया जाता है। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा महिला समानता दिवस मनाने का उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना व सभी तरह के लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करना है। प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा महिला समानता दिवस भविष्य की नींव है जो सभी को बिना किसी भेदभाव के समाज के निर्माण में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करता है। डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार दिलाने के लिए ही प्रत्येक वर्ष महिला समानता दिवस भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। कार्यक्रम पदाधिकारी एन एस एस डा प्रभाकर कुमार ने कहा आमतौर पर महिलाओं को असमानता का सामना करना पड़ता है। समाज में लिंग आधारित भेदभाव जन्म से ही शुरु हो जाता है। महिला समानता दिवस महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है। प्रो सुनीता कुमारी, रविंद कुमार दास आदि अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे। एन एस एस के स्वयं सेवकों ने भाषण, पोस्टर, स्लोगन के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया जिनमें शहजादी सहगुफा, तमन्ना प्रवीण, जागृति सिंह, आकांक्षा अग्रवाल, प्रथम कुमार, सुमीत कुमार सिंह, रिया कुमारी, खुश्बू कुमारी, सुनैना कुमारी आदि हैं।

मंच संचालन का कार्य डा प्रभाकर कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डा अरुण कुमार रॉय महतो ने किया। मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा प्रभाकर कुमार, प्रो सुनीता कुमारी, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो साजिद, बालेश्वर यादव, छात्र छात्राएं, एन एस एस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

Related posts

मां शारदे की पूजा पूरे श्रद्धा पूर्वक एवं धूमधाम के साथ मनाई गयी

Manisha Kumari

बकाया वेतन को लेकर हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के सदस्य ट्रांसपोर्टर भोला सिंह के पिता से मिले

Manisha Kumari

रायबरेली : राहुल गांधी से न मिलने पर कांग्रेसियों ने पुलिस पर लगाया आरोप, की नारेबाजी

Manisha Kumari

Leave a Comment