News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

निरसा : अवैध कोयला कारोबार के वर्चस्व को लेकर निरसा में खूनी खेल शुरू

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- उमेश गुप्ता

अवैध कोयले के कारोबार के वर्चस्व को लेकर निरसा में खूनी संघर्ष शुरू हो गया है। जिसका जीता जागता उदाहरण निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी मोड़ के समीप बीते रात को कांग्रेस नेता संतोष राय के भाई को अवैध कोयला कारोबारिया ने बुरी तरह से पीटा हैं, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है। गुस्साए परिजनों ने अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर पकड़ा जहां अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा, श्रीराय के द्वारा इसकी सूचना निरसा थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही निरसा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गए ट्रैक्टर का नंबर प्लेट से नंबर को घीसा हुआ था।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता संतोष राय ने बताया कि मेरा भाई कुणाल रॉय जो ईसीएल में संवेदक के रूप में कार्य करते है वो अपने काम से वापस अपना घर लौट रहे थे की तभी सिंदरी मोड़ के समीप कुछ अवैध कोयला कारोबारी के गुर्गों ने मेरे भाई के ऊपर जानलेवा हमला करते हुई लाठी डंडे से वार कर दिया। जिससे मेरा भाई बुरी तरह से घायल हो गया। वह दौड़ते भागते किसी प्रकार से अपना जान बचा कर घर पहुँचा और पुरी घटना की जानकारी घरवालों को दिया, तभी हम लोग घर के बाहर निकलकर देखे की अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जा रहा है। उसे रोक कर निरसा थाना में इसकी सूचना दिया। निरसा पुलिस मौके पर पहुंच ट्रैक्टर को जप्त कर थाने ले गए। घायल युवक को निरसा प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र ले जाया गया। उसकी स्थित गम्भीर देखते हुऐ उसे धनबाद एनएमसीएच भेज दिया गया है। निरसा क्षेत्र में रात के अँधेले में धड़ल्ले से अवैध कोयले का कारोबार फल फूल रहा हैं और इतनी बड़े पैमाने से कार्य चल रहा हैं। इससे साफ जाहिर होता हैं कि निरसा पुलिस का इन अवैध कोयला कारोबारियों का संरक्षण प्राप्त हैं।

Related posts

फुसरो : भारतीय मजदूर संघ ने चलकरी उतरी के पंचायत भवन में मनाया राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस, लगाये दर्जनो पौधे

News Desk

एनएच पर अंडरपास और बकाया मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य

Manisha Kumari

बोकारो थर्मल : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल में विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास

PRIYA SINGH

Leave a Comment