News Nation Bharat
Exclusive

बहन के घर आया भाई अपने घर वापस जाते वक्त रास्ते मे अचानक गिरा, हुई मौत

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नन्हे कुमार मौर्य

गदागंज रायबरेली ब्लॉक दीन शाह गौरा थाना गदागंज क्षेत्र के कुरौली बुधकर चौराहे पर एक व्यक्ति की अचानक गिरने से रोड पर हुई मौत हो गयी। मृत व्यक्ति की पहचान संतलाल पुत्र राम अवतार लोधी उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी बाजितपुर थाना नवाबगंज तहसील कुंडा जनपद प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है। वह अपने बहन के यहां तोड़ी का पुरवा थाना गदागंज आया था, जो कुरौली बुधकर चौराहे से गदागंज की ओर जा रहा था। तभी अचानक रोड पर गिर गया, गिरते ही उसकी मृत्यु हो गई। लोगों द्वारा गदागंज थाने को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश चंद आनंद उपनिरीक्षक वकील खान कांस्टेबल रोहित पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

Related posts

टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार

PRIYA SINGH

ऊंचाहार में अपनी कर्मभूमि पर पहुंचते ही समर्थकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सिक्कों में तौला

News Desk

मथुरा जिलाधिकारी ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की।

PRIYA SINGH

Leave a Comment