रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 24 अगस्त 2024 दिन शनिवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद की भदोखर थाने की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से भ्रमण के दौरान अभियुक्त बिंदादीन यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी मेनहा मजरे हेवतहा नेवढ़िया थाना जगतपुर को गिरफ्तार किया है। वही मिल एरिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमे ढूंढेलाल पुत्र छोटू निवासी बालापुर थाना मलेरिया जनपद रायबरेली, मनीष कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम चराहरा थाना मलेरिया जनपद रायबरेली है। तीनों वांछित वारंटी अभियुक्तों पर एसपी अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, वह अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है।