News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

टेकरी में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट व चली गोलियां, 7 लोग घायल

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में जमीनी विवाद को लेकर घर के सामने मिट्टी डालने पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, चले फ़ावड़ा लाठी डंडे वा गोलियां, घटना में दोनों पक्ष से सात लोग गंभीर रूप से घायल। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। भारी संख्या में पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। आपको बता दे कि आज दिनांक 24 अगस्त 2024 दिन शनिवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के भरोसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा भखरवारा के टेकारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर घर के सामने मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी डंडे व फावड़ा तथा गोलियां चलने लगी। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से सात लोग घायल हो गए हैं एक पक्ष से दो लोग घायल है। वहीं दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हैं। मारपीट करने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पर पहुंची पीआरबी पुलिस से भी मारपीट की और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। सभी घायलों को इलाज के लिए भदोखर थाने की पुलिस द्वारा पूरी मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। वही एक पक्ष के फौजी ने अपनी राइफल से फायरिंग भी की है। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया और घटना की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। भदोखर थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया है कि जमीनी विवाद से जुड़ा मामला है। मामले में कुछ लोगों को उठाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है और प्राप्त शिकायती पत्र के आधार पर मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर ठोस कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

इन्दौर के दो विधायक ही पूरा कर पाए अपना व्यक्तिगत टारगेट, बाकी सब रहे फिसड्डी

Manisha Kumari

ढोरी महाप्रबंधक ने वेलफ़ेयर सदस्यों के साथ की परिचयात्मक बैठक

News Desk

फुसरो : पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो के शिव मंदिर के कुएं में मिला संदेहास्पद स्थिति में व्यक्ति का शव

News Desk

Leave a Comment