News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो ताप विद्युत केंद्र में राजभाषा कार्यशाला का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो ताप विद्युत केंद्र, दाघानि, बोकारो अवस्थित तकनीकी भवन के सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार 23.08.2024 को राजभाषा कार्यशाला का आयोजित की गई। सुदीप्त भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ने आशुतोष पाण्डेय, उप प्रबंधक (राजभाषा) को उतरीय और संजीवनी वृक्ष प्रदान कर सम्मानित किया। सभागार में उपस्थित महाप्रबंधक (ओ एंड एम), उप महाप्रबंधक(प्रशासन) और अन्य अधिकारीयों ने दीपप्रज्जवलन कर कार्यशाला प्रारंभ किए। बी जी होलकर,उप महाप्रबंधक(प्रशासन) ने सभागार में उपस्थित प्रतिभागियों का अभिवादन करते हुए राजभाषा कार्यशाला पर अपना महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। साथ ही सभी को हिंदी में अधिक से अधिक से कार्य करे और राजभाषा के नियम अधिनियम का अनुपालन सुनिश्चित करने का प्रयास करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक(ओ एंड एम) महोदय ने सभी का प्रतिभागियों अभिनंदन करते हुए हिंदी हमारी राजभाषा है और अपनी मातृभाषा में जितनी सहजता से कर सकते है उतनी सरलता से किसी अन्य भाषा में नहीं। अपनी इच्छा शक्ति से हिंदी में कार्य करने की भावना को बनाए। आशुतोष पाण्डेय, उप प्रबंधक(राजभाषा) ने आज के राजभाषा कार्यशाला में राजभाषा के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यालय में राजभाषा हिंदी को सरलता से व्यवहार करने का अनुरोध किया। आई टी का उपयोग पर प्रकाश डालते हुए हिंदी के कार्य इस टूल के व्यवहार सुगमता से करने का भी अभ्यास कराए। शैलेश गुप्ता, उप महाप्रबंधक ने अपनी कविता और गजलों से कार्यक्रम का खुशनुमा बना दिया। इस कार्यशाला में नरेश मुरस्कर, सौभिक धारा, अखिलेंदु सिंह, अभिजीत डुले, तिताबुर रहमान, संदीप भगत, मोहबबुल हक, मनीष कुमार, तपन दास,सर्वप्रथम महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ने कार्यशाला सुनील कुमार, रोहित कुमार, अंजू बोईपाई, अनुराग सिन्हा, आदर्श मधुप, सूरज कुमार तिवारी, ए के चौबे, धर्मेन्द्र कुमार, शशी भूषण, शाहिद इकराम, केरल टुडू, रजत कुमार, विवेकानंद, भावेश खत्री, राकेश कुमार, दीना नाथ शर्मा आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन रवि कुमार सिन्हा, सहायक हिंदी अधिकारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (ओ एंड एम) तथा उपमहाप्रबंधक (प्रशासन) ने पाण्डेय को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक (ओ एंड एम) के अनुमति से कार्यशाला को समाप्त घोषित किया गया।

आशुतोष पाण्डेय, उप प्रबंधक(राजभाषा) ने बोकारो ताप विद्युत केंद्र के मानव संसाधन विभाग और मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान के कार्यालय के राजभाषा कार्यों और डिस्पैच का भी निरीक्षण किया।साथ ही उपस्थित अधिकारियों को राजभाषा कैसे सरलता से किया जाय राजभाषा प्रचार प्रसार तथा सुगमता से राजभाषा नियम को समझाते हुए कार्यालय कार्य में सरल हिंदी के व्यवहार के बारीकियों से हम सभी को रूबरू कराया, साथ ही सर्व साधारण कर्मचारी से लेकर अधिकारी वर्ग को हिंदी के व्यवहार पर अधिक प्रकाश डालने की बात कहे । संसदीय समिति के द्वारा उठाए गए विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाले। इसकी वृद्धि और प्रतिशतता बढ़ाने पर अधिक जोर देने की आवश्यकता है ।

Related posts

एन एस एस, के बी कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवकों ने कॉलेज परिसर में गाजर घास/ पार्थिनियम हिस्टेरोपफोरस के खिलाफ छेड़ा अभियान

Manisha Kumari

बरकट्ठा : हर्षोल्लास से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार

News Desk

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन में संजना कुमारी बनी विद्यालय टॉपर

Manisha Kumari

Leave a Comment