News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

1733823719771
1733823103740
1733824038161
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शनिवार को हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में संघ परिवार के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश यात्रा निकाली और लालगंज तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार लालगंज को सौंपा। मांग किया कि सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। हर हाल में हिंदुओं का उत्पीड़न रुकना चाहिए। बताते चलें कि जब से बांग्लादेश में चुनीं गई सरकार का तख्तापलट हुआ है, तभी से वहां पर हिंदुओं के साथ मार काट की जा रही है। जिला प्रचारक आशुतोष ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दू जनमानस,माताओं बहनों पर किए जा रहे अमानवीय एवं पाश्विक अत्याचार, पापाचार तथा हिंसा के विरोध में हिन्दू रक्षा समिति के आह्वान और पूज्य संतों के नेतृत्व मे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार लालगंज को दिया गया है। मामले में महामहिम राष्ट्रपति और केंद्र सरकार से हिंदुओं की रक्षा किये जाने के बाबत कार्यवाही की मांग की गई है। क्षेत्र के प्रसिद्ध संत स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज,विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राम गोपाल त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष अजय बाबू पांडेय और जिला कार्यवाह अनंत प्रकाश ने बताया कि विगत दिवसों में इलेक्ट्रानिक मीडिया, समाचार पत्रों व सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त सूचनाओं से ज्ञात हुआ है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्कों व उनके पवित्र पूजास्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उत्पीड़न, शोषण व अमानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यक व्यथित व पीड़ित हैं। बांग्लादेश में अराजकता तथा निष्प्रभावी कानून व्यवस्था के कारण अतिवादी जिहादी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर हिन्दुओं का आर्थिक तथा शारीरिक शोषण किया जा रहा है। हिन्दुओं को लक्ष्य मानकर उसके धार्मिक तथा व्यवसायिक स्थलों पर लूट व तोडफोड़ की जा रही है, ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में प्रायः होती रहती थी परन्तु ध्वस्त सरकारी व्यवस्था के चलते ऐसी घटनाओं ने वीभत्स रूप ले लिया है।कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा बहन,बेटियों तथा छोटे बच्चों पर भी किये जा रहे कृत्यों के चित्र आदि देखकर सम्पूर्ण देश का हिन्दू आक्रोशित है।सरकार को चाहिए कि जवाबी कार्यवाही करें और भारत देश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित करके उनको देश से बाहर किया जाना भी आवश्यक है। हिन्दू रक्षक समिति तथा अन्य हिन्दू संगठन बांग्लादेश में व्याप्त इन अमानवीय अत्याचारों व दुर्व्यवस्था से पीड़ित हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यक के परिवारों व उनके व्यवसायिक, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तथा संरक्षण की माँग करते हैं। इस अवसर पर जिला कार्यवाह अनंत, व्यवस्था प्रमुख सतीश त्रिवेदी, धर्म जागरण के जिला सहसंयोजक सुशील शुक्ला, गणेश बाजपेई, राजेश सोनी, नीरज बाजपेई, रमाशंकर वाजपेई, पंकज पांडेय, हनुमान सिंह, राहुल सिंह, जगन्नाथ पांडेय, विकेश द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह, निर्भय सिंह, शशिकांत शुक्ला, राणा गुप्ता, रामशरण अग्निहोत्री, बृजेंद्र सिंह, सुरेश पाठक, समीर मिश्रा, संजय मिश्रा, विनय सिंह, कुशाल सिंह, सुरेश दीक्षित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

पेड़ से टकराई कार, तीन की हुई मौत, तीन एम्स रिफर

Manisha Kumari

गोमिया : शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने पर मुखिया नाराज, शिलापट्ट पर भी नाम नहीं, जनता मे आक्रोश

News Desk

सिल्ली के दोवाडू पंचायत में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राधिका महतो ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

News Desk

Leave a Comment