सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लालगंज(रायबरेली) : कोतवाली क्षेत्र के वन पुरवा मजरे कुंडवल गांव में शनिवार को ट्यूबवेल में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवारीजनों ने बताया कि राममनोहर (40) पुत्र सोमनाथ दोपहर करीब एक बजे ट्यूबवेल गया था। जहां वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से पारिवारिक जनों में मातम पसर गया है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे की मौत से मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।