इनमोसा (इंडियन माइनिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन) द्वारा दिए गए मांग पत्र पर सीसीएल (सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड) प्रबंधन के साथ दरभंगा हाउस में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीसीएल के कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा ने की. बैठक में प्रबंधन की ओर से प्रमुख अधिकारियों में GM (P&IR) नवनीत कुमार, GM (IED), GM (Pers&Admn), GM (Manpower) कविता गुप्ता, CMS डॉ. सुमन सिन्हा, GM (Pen) आर आर शर्मा, GM (NEE) पी के सिन्हा, GM (HRD) पाण्डेय साहब, और अभिलाष सिंह उपस्थित थे। इनमोसा की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह उप महामंत्री विजय कुमार सिंह, अध्यक्ष राम राज सिंह, संगठन मंत्री संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर महतो और अन्य प्रमुख पदाधिकारी जैसे सुधीर कुमार, विकाश कान्त सिन्हा, हरेन्द्र कुमार सिंह, मधुसूदन सिंह, प्रदीप राम, जे पी राणा, उमा कान्त सिंह, पवन सिंह, अनिल सिंह, डीपी मौर्या, बालेश्वर महतो, हरि प्रसाद महतो, रबिन्द्र प्रसाद, गणेश जी, और मनउर अंसारी उपस्थित थे। बैठक में इनमोसा की ओर से दिए गए मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें प्रबंधन ने कहा कि मैनपावर बजट के आधार पर 1 नवंबर 2024 को प्रमोशन दिया जाएगा, और उसके बाद प्रमोशन के मुद्दे पर समीक्षा कर के सकारात्मक पहल की जाएगी। प्रमोशन के बाद, माइनिंग सरदार और जूनियर ओवरमैन की बहाली वेकन्सी और शॉर्टेज के आधार पर की जाएगी। सर्टिफिकेट होल्डर सेकेंड क्लास और जूनियर ओवरमैन/माइनिंग सरदार की वेकन्सी के लिए कोल इंडिया लेवल पर एक पॉलिसी बन रही है, जिस पर सकारात्मक पहल की जाएगी। सभी समितियों में इनमोसा का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने पर सकारात्मक पहल की जाएगी. सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए लीज पर आवास, आश्रितों के रेफर केस, आवास आवंटन, माइनिंग स्टॉफ को प्राथमिकता के आधार पर आवास आवंटित किए जाएंगे, स्किल डेवलपमेंट, इनमोसा ऑफिस का आवंटन पर विस्तार से चर्चा किया गया. बैठक के अंत में सीसीएल के संगठन मंत्री संजय कुमार सिन्हा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।