बेरमो थाना क्षेत्र के करगली बाजार निवासी निलेश कुमार ने अपने पिता रामाशंकर प्रसाद (75 वर्षीय) जो लगभग पंद्रह दिनो से लापता है। पीड़ित निलेश कुमार ने अपने पिता की गुमशुदगी को लेकर बेरमो थाना में आवेदन दी एवं खोजबीन करने की गुहार लगायी है। आवेदन में जिक्र किया है कि तेरह अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे घर से निकला था जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। सभी परिजनो सहीत कई जगहो में काफी खोजबीन की थक हार कर थाना में आवेदन दिया. कहा कि रामाशंकर प्रसाद का मानसिक संतुलन सही नही है। आवेदन में गुहार लगाया गया है कि पिता को तलाश करने की कृपा की जाए।