News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

11 वर्षीय छात्र की हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने के मामले में पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई गुहार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में एक पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़ित के 11 वर्षीय बेटे की हत्या कर शव को गांव के ही लोगो द्वारा पेड़ से लटका दिया गया। जिसको लेकर पीड़ित ने संबंधित थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आपको बता दे कि आज दिनांक 26 अगस्त को रायबरेली जनपद के जगतपुर थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाले पीड़ित मनोज कुमार नाई ने बताया कि उसका 11 वर्षीय पुत्र विभव जिसकी बीते कुछ दिनों पहले निर्मम तरीके से हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था। जिसकी सूचना पीड़ित ने जगतपुर थाने दी लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाई नहीं की हैं। थाने से न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाई किए जाने की मांग की है पीड़ित का आरोप है, कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसे धमकाया और डराया जा रहा है, तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित का आरोप है, कि उसके बेटे विभव को विजय कुमार साहू पुत्र श्री राम सहित अन्य लोगों ने मारा है पीड़ित ने नाम जड़ ताहिर देते हुए एसपी से दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Related posts

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सयक्लोथोन का किया गया आयोजन

News Desk

जारंगडीह मे महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Manisha Kumari

सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब मटियोसिंघा, बिरनी एवं सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब भरकट्टा, गिरिडीह को मिला 25000-25000 रू0 का अनुदान…

News Desk

Leave a Comment